
देहरादून। उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान के खिलाफ शासन ने मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी है। शासन ने एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय अनियमितताओं सरकारी धन के गबन के लगे आरोपों के बाद मुकदमा दर्ज करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
बीते दिनों दीपक बिजलवन के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर नाराज होकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा दफ्तर में धरना प्रदर्शन भी किया था। शासन ने अपने जारी आदेशों में मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट से शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। विशेष सचिव गृह रिदिम अग्रवाल ने यह आदेश जारी किए हैं ।