
उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गढ़वाल और कुमाऊं में बारिश की वजह से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.
इसकी पुष्टि करते हुए राज्य की आपदा प्रबंधन विभाग की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने की है.
उनके मुताबिक नैनीताल और अल्मोड़ा में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि पौड़ी गढ़वाल में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. चंपावत और पिथौरागढ़ में एक-एक मौत हुई है.
लगातार बारिश से राहत और बचाव कार्य भी प्रभावित हुए हैं.
नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अभी भी बारिश हो रही है हालांकि गढ़वाल के ज़िलों में बारिश थम गई है.