देहरादूनः एक तरफ जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला गर्माया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अब नया मामला विधानसभा की नियुक्तियों का सामने आ गया है. दरअसल, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के तमाम मंत्रियों ने अपने पीआरओ और रिश्तेदारों को विधानसभा में नौकरियां दी हैं.
बीजेपी ने सरकार का किया बचावः एक तरफ जहां कांग्रेस ने विधानसभा में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पीआरओ व रिश्तेदारों को नौकरी देने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इन आरोपों पर अपनी सरकार का बचाव किया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि जिस प्रक्रिया के साथ अब तक विधानसभा में नियुक्तियां दी जा रही थी, उसी प्रक्रिया को अपनाया गया है.