Posted on 01 Apr 2019 -by Watchdog
लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में आयोजित भाजपा की रैली में दादरी हत्याकांड का एक मुख्य आरोपित सबसे आगे की पंक्ति में बैठा दिखाई दिया. उस समय राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली को संबोधित कर रहे थे. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक यह रैली रविवार को दादरी के नजदीक बिसाहड़ा गांव में आयोजित की गई थी. यह वही गांव है जहां 28 सितंबर, 2015 के दिन मोहम्मद अखलाक नाम के व्यक्ति की बीफ रखने के आरोप में हत्या कर दी गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित विशाल सिंह, अखलाक की हत्या के मुख्य आरोपितों में से एक है. पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कहा गया है कि हत्या वाले दिन विशाल ने ही एक मंदिर के लाउडस्पीकर से घोषणा की थी कि अखलाक ने बीफ खाया और अपने घर में रखा. अखबार ने इस बारे में उससे बात की. उसका कहना है कि उसे झूठ आरोपों के तहत केस में फंसाया गया है. इस हत्याकांड को लेकर किए गए सवालों पर उसने ‘मुस्कुराते हुए’ कहा कि वह जमानत पर है और ‘अब कुछ नहीं होगा’.