Posted on 23 May 2019 -by Watchdog
नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रही वोटों की गिनती में अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है.
अपराह्न तीन बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, भाजपा देशभर में 300 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.
निर्वाचन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार, भाजपा जहां 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही थी वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे थी. आयोग ने 542 सीटों के रुझान जारी किए हैं.
अन्य दलों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद अच्छा दिख रहा है. पार्टी ने राज्य की सभी 24 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
तमिलनाडु में द्रमुक 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 25 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन को 48 में से 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बिहार में 37 सीटों पर राजग आगे है.
प्रमुख नेताओं में सबसे चौंकाने वाला रुझान उत्तर प्रदेश की अमेठी से आ रहा है जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता स्मृति ईरानी से 14 हज़ार से ज़्यादा मतों से पीछे चल रहे हैं।
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा नेता शालिनी यादव से 4,09,711 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी सीट पर मोदी को अब तक 5,83,014 वोट मिल चुके हैं, सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 1,73,303 वोट, जबकि कांग्रेस नेता अजय राय को 1,25,349 वोट मिले हैं.
लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से आगे चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को भारत की जीत बताया और कहा कि सभी मिलकर एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे.
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत.’
उन्होंने कहा, ‘हम साथ मिलकर बढ़ेंगे, साथ मिलकर समृद्ध बनेंगे और साथ मिलकर ही एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे.’ मोदी ने कहा, ‘भारत एक बार फिर जीता. विजयी भारत.’