Posted on 11 Feb 2019 -by Watchdog
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सत्र में एक विधेयक लाया जायेगा, जिसमें जहरीली शराब बेचने व अवैध तरीके से इस तरह का कारोबार करने वालों लिए सख्त प्राविधान होंगे। ताकि इस तरह के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जा सके।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पचास से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सरकार पर हमला बोला। सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार भी किया।
इसके बाद विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के मामलों की जांच के लिए एक आयोग का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में हुई घटना की तह तक जाकर जांच की जायेगी। इसके लिए आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जा रही है, ताकि इस मामले की गहराई व सोर्स तक पंहुचा जा सके।