Posted on 21 Aug 2018 -by Watchdog
उत्तरकाशी: किशोरी के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपित मुकेश लाल उर्फ बंटी निवासी दीन गांव लंबगांव जिला टिहरी गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मंगलवार को डीआइजी अजय रौतेला ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपित मुकेश लाल ने 17 अगस्त की रात को किशोरी को सोयी हुई स्थिति में उठाकर ले गया और इस घटना को अंजाम दिया। आरोपित से पुलिस ने खून से सने कपड़े, जूते भी आरोपित के कमरे से बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के ब्लड के नमूने मृतका के शव से प्राप्त सी-मेन सैंपल से डीएनए मिलाने के लिए भेज दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने घटना स्थल से अपराध के साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। मंगलवार को दोपहर डीआईजी अजय रौतेला ने पुलिस थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया। बताया कि घटना की रात आरोपी मुकेश उर्फ़ बंटी शराब के नशे में बच्ची के घर गया और उसे उठाकर ले गया। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि पुलिस ने मृतक बच्ची की बड़ी बहन के आधार पर सोमवार की सुबह खच्चर चलाने वाले एक युवक को हिरासत में लिया था। वहीं इस घटना के विरोध में सोमवार को विभिन्न संगठनों और छात्रों द्वारा धरना और प्रदर्शन किए गए। तीन दिन बाद सोमवार शाम को उत्तरकाशी में इंटरनेट सेवा बहाल की गई।
उत्तरकाशी कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए डीआइजी अजय रौतेला ने कहा कि आरोपित मुकेश लाल कुछ सालों मृतका किशोरी के गांव व उसके आसपास के गांव में खच्चर चलाने का काम करता था। किशोरी के घर में मुकेश लाल का आना जाना था। कई बार रात को भी मुकेश लाल का आना जाना था। किशोरी व उसी बड़ी बहन से उसकी फोन पर भी बातचीत होती थी।
कुछ दिन पहले मुकेश लाल ने मृतका की बड़ी बहन को 17 अगस्त को घर से उठाने की चेतावनी दी थी। जिसके डर से मृतका की बड़ी बहन उस दिन अपने मामा के घर चल गई थी। 17 अगस्त की शाम को मुकेश लाल ने डुंडा व देवीधार में शराब पी। जिसके बाद वह अपने कमरे पर गया तथा खाना खाया। जिसके बाद रात को आरोपित किशोरी के घर पहुंचा। उस समय वहां सभी सो रहे थे। लेकिन, किशोरी की बड़ी बहन उसे नजर नहीं आई। छत में चढ़कर मुकेश लाल ने मीटर के पास बिजली के तार को हटाया और सो रही 12 वर्ष की किशोरी को कंधे पर उठाकर चुपके से ले गया। रास्ते में एक स्थान पर जब मुकेश को ठोकर लगी तो किशोरी का सिर पत्थर पर गला। चोट के दर्द से किशोरी चिल्लने लगी तो मुकेश लाल ने उसका मुंह दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। कुछ दूरी पर रास्ते में भी आरोपित मुकेश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसे फिर कंधे पर उठाया और सड़क की ओर बढ़ा। लेकिन, फिर मुकेश लाल फिसला और बेहोश किशोरी का मुंह पत्थर पर लगा। जिसके बाद उसने शव को पुल पर छोड़ा और भाग निकला।