नई दिल्ली: पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू और पठानकोट में भारतीय सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया है. भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ. रक्षा मंत्रालय और हेडक्वाटर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ़, दोनों ने गुरुवार (8 मई) शाम इसकी पुष्टि की.
रक्षा मंत्रालय ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.’
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि उन्होंने गुरुवार को यूरोपीय संघ की विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि कजा कलास से मौजूदा हालात पर चर्चा की.
जयशंकर ने लिखा है, ‘भारत ने अब तक संयम बरता है. लेकिन अगर हालात और बिगड़ते हैं, तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.’
भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा तनाव पिछले कई वर्षों में नहीं देखा गया है. दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ चुके हैं.
बुधवार (7 मई) सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बनाया था, यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में दो हफ्ते पहले हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के जवाब में की गई थी.
ब्लैकआउट और सायरन
गुरुवार (8 मई) शाम जम्मू में लोगों ने धमाकों और एयर रेड सायरन की आवाजें सुनी हैं. इसके साथ उत्तर व पश्चिम भारत के कई शहरों में ब्लैकआउट की स्थिति बन गयी.
पंजाब के गुरदासपुर ज़िले में रात 9 बजे से आठ घंटे का ब्लैकआउट शुरू हो गया. गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘भारत-पाक सीमा पर संवेदनशील हालात को देखते हुए, भारत सरकार और पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत, सिविल डिफेंस अधिनियम 1968 के अंतर्गत आपात स्थिति से निपटने के लिए, 8 मई को रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक गुरदासपुर ज़िले में पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा.’
आदेश के अनुसार, ब्लैकआउट का नियम केंद्रीय जेल और अस्पतालों पर लागू नहीं होगा, लेकिन उनके सभी खिड़की-दरवाज़े बंद रखे जाएंगे ताकि अंदर की कोई भी रोशनी बाहर से न दिखे.
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई के चलते पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. बैंस ने एक्स पर लिखा है, ‘स्थिति को बिगड़ते हुए देखते हुए, यह आदेश दिया जाता है कि पंजाब भर के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे.’
राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और पांच ज़िलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है और किसी भी संभावित हवाई हमले के खतरे से बचाव के लिए इन इलाकों में आज आधी रात से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू किया गया है.
गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर ज़िलों में सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही, जोधपुर के सभी कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इसके अलावा, एहतियातन बीकानेर, अजमेर के किशनगढ़ और जोधपुर हवाई अड्डों से उड़ानों का संचालन 10 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.