नई दिल्ली: भारत सरकार ने राजधानी दिल्ली में गुरुवार (8 मई) को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जानकारी दी कि भारत ने पाकिस्तान पर दूसरी बार हमला किया है. इस बार पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई ‘उसी क्षेत्र में उसी तीव्रता के साथ’ की गयी जहां पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था. यह कार्रवाई पाकिस्तान के जवाब में की गयी.
मालूम हो कि इससे एक दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ स्थानों पर हवाई हमले किए थे, जहां कथित तौर पर आतंकवादी ठिकाने मौजूद थे. ये हमला पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.
भारत ने दोहराया कि पहले हमले के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया था. वहीं, पाकिस्तान ने दावा किया है कि इस हमले में बड़ी संख्या में उसके नागरिक मारे गए हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय अधिकारियों ने 7 और 8 मई की दरमियानी रात सीमा पार से गोलाबारी में वृद्धि की सूचना दी, खासतौर पर पुंछ में, जहां 16 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इस बीच पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिमी भारत के शहरों से विस्फोट की आवाज़ें भी सुनाई दीं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार दोपहर को पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आरोप लगाया कि भारत ने पिछली रात कई स्थानों पर इजरायल निर्मित हारोप ड्रोन तैनात किए थे.
उन्होंने शुरू में कहा कि 12 ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया था, बाद में उन्होंने यह आंकड़ा 25 बताया. कहा गया कि इन ड्रोन को लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में रोका गया था.
उनके अनुसार, इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और चार सैनिक घायल हो गए.
पाकिस्तान द्वारा हमले की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी ब्रीफिंग के दो घंटे बाद भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में दूसरी बार किए हमलों की पुष्टि की और बताया कि भारत को पाकिस्तान से मोर्टार और आर्टिलरी को रोकने के लिए लिए मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पाकिस्तान की ओर से बीती रात 7 मई को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई लेकिन भारतीय सेना ने इसे पूरी तरह नाकाम कर दिया.
सरकार ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के रूप में भारत ने पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है.
दिल्ली में सर्वदलीय बैठक से इतर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी ‘जारी’ है.
‘बहुत दृढ़ प्रतिक्रिया’
इससे पहले दिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में संयुक्त आयोग की बैठक में अपने ईरानी समकक्ष सैयद अब्बास अरागची को सार्वजनिक टिप्पणी के दौरान जवाबी कार्रवाई के बारे में इसी तरह का संदेश दिया.
जयशंकर ने कहा, ‘हमारा इरादा इस स्थिति को और बढ़ाने का नहीं है. हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा. एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के तौर पर यह महत्वपूर्ण है कि आपको इस स्थिति की अच्छी समझ हो.’
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर ने भी गुरुवार को नई दिल्ली की अघोषित यात्रा में भारतीय विदेश मंत्री से मुलाकात की.
इससे पहले पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एम. इशाक डार ने तुर्की के सार्वजनिक प्रसारक टीआरटी को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने एक-दूसरे से बात की है, लेकिन अभी तक भारत की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं गई है.
डार ने पाकिस्तान के इस दावे को भी दोहराया कि उसने पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हालांकि, डार के इस बयान पर भी अब तक भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.