देहरादून। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे देहरादून पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी देहरादून के एफआरआई स्थित समारोह स्थल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे।
जौलीग्रांट पर पीएम के स्वागत के लिए सीएम पुष्कर धामी, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी सहित अन्य मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। जौलीग्रांट से पीएम हेलीकाप्टर से आईएमए के हेलीपेड पर पहुंचे। जहां से वह सीधे एफआरआई संस्थान पहुंच गए हैं।आई. एम.ए से कार्यक्रम स्थल तक संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागतकिया जा रहा।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए एतिहासिक वन अनुसंधान संस्थान परिसर में एक छोटा सा शहर बसा दिया गया है। एफआरआई तो चार जोन में बांटा गया है। एक ही समय पर चारों जोन में अलग-अलग गतिविधियां चलेंगी।बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का समापन करेंगे।