October 8, 2024

उत्तराखंड  में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ों में ही नहीं मैदानों में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों के मकान होटल लॉज भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। रुद्रप्रयाग के रामपुर में भूस्खलन के कारण 32 कमरों का एक तीन मंजिला होटल पालक झपकते ही जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई क्योंकि पहले ही होटल को खाली करवा दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक यह होटल 32 कमरों का था जो भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे पलक झपकते ही ये 32 कमरों का 3 मंजिला होटल जमींदोज हो गया, बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के गौरीकुंड हाइवे पर रामपुर में भूस्खलन की चपेट में यह होटल आ गया है, होटल टूटते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से 32 कमरों का 3 मंजिला होटल मिनटों में जमींदोज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *